आज हर धड़कन, हर सांस कह रही है जय श्रीराम….लता मंगेशकर

नई दिल्ली. सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमि पूजन शुरू होने पर बुधवार को अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है, ‘आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे. मुझे खुशी है की ये समारोह माननीय नरेंद्रभाई (Narendra Modi) के करकमलों से हो रहा है. आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम (Jai Shri Ram).’

लता मंगेशकर ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘नमस्कार. कई राजाओं का, कई पीढ़ियों का और समस्त विश्व के राम भक्तों का सदियों से अधूरा सपना आज साकार होता दिख रहा है. कई सालों के वनवास के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है, शिलान्यास हो रहा है. इसका बहुत बड़ा श्रेय माननीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जाता है, क्योंकि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर रथ यात्रा करके पूरे भारत में जनजागृति की थी और श्रेय माननीय बालासाहेब ठाकरे जी को भी जाता है. आज इस शिलान्यास का बहुत बड़ा आयोजन हो रहा है.’

मुझे खुशी है की ये समारोह नरेंद्रभाई के करकमलों से हो रहा है’

लता ने आगे लिखा है, ‘समारोह में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस के सर संघचालक माननीय मोहन भागवत जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और राम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी और कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित होंगे. आज भले ही करोना की वजह से लाखों रामभक्त वहां पहुंच नहीं पाएंगे परंतु उनके मन और ध्यान श्रीराम के चरणों में ही होंगे. मुझे खुशी है की ये समारोह माननीय नरेंद्रभाई के करकमलों से हो रहा है. आज मैं, मेरा परिवार और पूरा संसार बहुत खुश है और मानो आज हर धड़कन हर सांस कह रही है जय श्रीराम.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *