दिल्ली। पवित्र नगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाली भूमि पूजन का मुहर्त रामजन्म भूमि आंदोलन से जुड़े पुजारी विजयेंद्र ने निकाला था। अब इस काम के लिए उनको जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।
पुलिस ने पुजारी को सुरक्षा भी दे दी है ताकि उनके साथ कोई अप्रिय घटना न हो। इस घटना के बाद पुजारी ने मिल रही धमकियों पर दुख जताते हुए कहा कि कुछ लोग बहकावे या भ्रम में आकर उनके पीछे पड़े हुए हैं। उन्होंने भूमि पूजन का मुहूर्त एकदम सटीक गणना कर निकाला है।