विदेशों में भी गूंज रही सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की आवाज

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की सीबीआई जांच जारी है। ऐसे में फैंस और परिवार की उम्मीद बढ़ गई है कि सीबीआई जल्द ही सुशांत के मौत के पीछे का कारण ढूंढ निकालेगी और दोषी को कटघरे में खड़ा करेगी। सुशांत को न्या दिलाने के लिए फैंस ने सोशल मीडिया से लेकर कई दूसेर कैपेंन शुरू किए हुए है और लगातार न्याय की मांग कर रहे है। अब इस मांग की गूंज बाहर विदेश में सुनने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कैलिफोर्निया में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को न्याय दिलाने के लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए है। इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डिजीटल बोर्ड साफ दिखाई दे रहा है। इस बोर्ड पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो है और उस पर लिखा है, ‘जस्टिस फॉर सुशांत’। इस फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। ये फोटो अब तेजी से इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है।

इस फोटो को सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो के साथ-साथ एक वीडियो भी श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टा पर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- ‘कैलिफोर्निया में भाई का बिलबोर्ड… ग्रेट मॉल पार्कवे से बाहर निकलने के ठीक बाद ये 880 नॉर्थ की ओर है। ये एक विश्वव्यापी आंदोलन है।’ आपको बता दें कि सीबीआई का नजरें लगातार सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर टिकी हुई हैं। जब से सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, तभी से सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्सा एक्ट्रेस पर जमकर बरस रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *