राजनादगाव : राजनादगाव के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बागनदी थाना क्षेत्र के सीतागोटा और शेरपार के जंगल में नक्सलियों के कैंप की सूचना पर जिला बल सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के बीच 2 घंटे चली मुठभेड़ में पुलिस ने 5 महिला, 2 पुरुष सहित 7 नक्सलियों को मार गिराया। साथ ही घटना स्थल से AK-47,303 रायफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शार्ट रायफल और अन्य गोला बारूद समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद किया है।
मारे गए सात नक्सलियों पर था कुल 32 लाख का इनाम, खुंखार माओवादी सुखदेव और परमिला भी ढेर। दरअसल नकस्ली छत्तीसगढ़ में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे थे और जिले के नकस्ल प्रभावित क्षेत्रो में लगातार मुमेंट घटना को अंजाम दे रहे थे। वही छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी नक्सल क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा रखी थी। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के नकस्ल प्रभावित क्षेत्र बागनदी थाना बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से लगे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों से लगे जंगल पर 40 से 50 नक्सलियों के बड़े कंमाडर्स की होने की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं सीएएफ ने संयुक्त टीम बनाकर सुबह जंगल के लिए रवाना हुए और लगभग 8 बजे सीतागोटा से लगभग 10 किलोमीटर अंदर जंगल पहुँचने पर कैंप में बैठे नक्सलियों ने पहले से घात लगाकर बैठे थे और फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी।
जिसपर फोर्स ने भी जवाबी फायरिंग की लगभग दो घंटे चली इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने अपने 7 साथियों के मर जाने और मुठभेड़ में अपने आप को कमज़ोर पाता देखकर जंगल और पहाड़ियों का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले। वही इस मुठभेड़ में पुलिस के जवान घायल हुए है। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में पुलिस फोर्स बढ़ाने के साथ सर्चिंग की जा रही है। घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर आईजी, डीआईजी, एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे है।