रायपुर : बच्चों के लिए 46वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2019 का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य में किया जाएगा। प्रदर्शनी के आयोजन एवं सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय एवं सहयोग के लिए 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे सिविल लाईन रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के स्टेट डाटा सेंटर भवन के मीटिंग हाॅल, तृतीय तल में बैठक आयोजित की गई है।
स्कूल शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के लिए 46वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य में किया जाएगा है। यह प्रदर्शनी 15 से 20 अक्टूबर तक (6 दिवस) रायपुर के बी.टी.आई. ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में देशभर से लगभग 400 विद्यार्थी और 200 मार्गदर्शक शिक्षक शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में स्थानीय स्तर के लगभग 200 विद्यार्थी, शिक्षक और विभिन्न व्यवस्थाओं में संलग्न 100 अन्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।