धमतरी 11 अगस्त 2020
’हुनर से रोजगार तक’ योजना के तहत फ्रंट ऑफिस एसोसिएट्स एवं रूम अटेंडेंट/हाउस कीपिंग का प्रशिक्षण रायपुर में दिया जाना है। सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि आवेदन पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, जिनकी आयु एक जुलाई 2020 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं हो, वे आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार जैसे डिप्लोमा/स्नातक करने अथवा उच्च योग्यता धारित वाले अभ्यर्थियों के आवेदन अस्वीकृत किए जाएंगे तथा आवेदन करने पर उनका आवेदन अमान्य किया जाएगा। आवेदन के साथ तीन पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, लिंक बैंक पासबुक के प्रथम पेज की छायाप्रति अनिवार्यतः संलग्न करनी होगी। बताया गया है कि बिना किसी कारण बताए किसी भी आवेदन को स्वीकार/अस्वीकार करने का अधिकार प्राचार्य, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नवा रायपुर के पास सुरक्षित है। प्रशिक्षण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत के प्रथम तल पर स्थित जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय से अथवा फोन नंबर 0771-2972411 से सम्पर्क किया जा सकता है।