पटना से मुंबई केस ट्रांसफर करने की रिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी; एक्ट्रेस बोलीं- बिहार में दर्ज मामला एकतरफा है

  • रिया ने पटना में दर्ज केस मुंबई ट्रांसफर करने की अर्जी लगाई है, सुशांत के पिता ने पटना में केस दर्ज करवाया था
  • प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती, भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से 10 घंटे पूछताछ की
  • अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। रिया ने सुशांत के पिता केके सिंह की तरफ से पटना में दर्ज कराए गए केस को मुंबई ट्रांसफर करने की अर्जी लगाई है। रिया ने कोर्ट में दलील दी है कि सुशांत के पिता की एफआईआर का पटना में किसी अपराध से कोई कनेक्शन नहीं है। मामला एकतरफा है। राज्य इसमें भारी दखल दे रहा है।

    इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को रिया, उनके भाई शोविक, पिता इंद्रजीत और सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से 10 घंटे पूछताछ की। सोमवार को ही पहली बार सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से भी करीब 6 घंटे की पूछताछ की गई।

    चुनाव के मद्देनजर मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा: रिया
    सोमवार को रिया ने मीडिया ट्रायल को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दायर की। रिया ने शीर्ष अदालत से अपील की कि उन्हें बिहार चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक एजेंडे के तहत बलि का बकरा न बनाया जाए। इसमें रिया ने मीडिया ट्रायल को भी रोकने की गुहार लगाई है। रिया ने कहा था कि मीडिया उन्हें सुशांत की मौत का दोषी ठहराने की कोशिश कर रहा है।

    सीबीआई को जांच ट्रांसफर करना गैरकानूनी
    रिया की याचिका में कहा गया है कि बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई को जांच ट्रांसफर करना गैरकानूनी है। हालांकि, याचिकाकर्ता ने दोहराया कि अगर अदालत ने इस मामले को सीबीआई को भेजा तो कोई आपत्ति नहीं है। कानूनी तौर पर जांच का अधिकार क्षेत्र मुंबई के पास रहना चाहिए, न कि पटना में।

    रिया ने यह दलील भी दी कि एक्टर आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी पिछले दिनों आत्महत्या कर ली थी, लेकिन इन दोनों मामलों पर मीडिया में कानाफूसी भी नहीं हुई।

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *