16 अगस्त से श्रद्धालु कर सकेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन

जम्मू कश्मीर: कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े जम्मू कश्मीर के धार्मिक स्थलों को एक फिर खालने की तैयारी की जा रही है। मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए सरकार ने मंगलवार को स्टैंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 16 अगस्त से खोला जा रहा है। लेकिन मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को आरोग्य सेतू ऐप इंस्टॉल और उसका इस्तेमाल अनिवार्य होगा। वहीं, मूर्तियों को छूना, मूर्ति या कोई धार्मिक किताब लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।

केन्द्र शासित सरकार ने आगे कहा, कटरा में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों की अपेक्षाकृत बड़ी संख्या के कारण, 30 सितंबर तक प्रति दिन अधिकतम 5000 तीर्थयात्रियों की छत होगी। जम्मू-कश्मीर के बाहर से एक श्रेणीबद्ध तरीके से इस छत के भीतर प्रति दिन अधिकतम 500 तीर्थयात्रियों की अनुमति होगी।

इधर, केन्द्र ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि जम्मू- कश्मीर में इंटरनेट सेवा बहाल करने के मुद्दे को देख रही विशेष समिति ने जम्मू और कश्मीर डिवीजन के एक-एक जिले में 15 अगस्त के बाद परीक्षण के आधार पर 4 जी सेवायें बहाल करने का फैसला किया है। इस वक्त वहां 2 जी सेवा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *