रायपुर : आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डाॅ. पे्रमसाय सिंह टेकाम ने विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आज राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब के सामने स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजन स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर कांकेर विधायक श्री शिशुपाल सोरी, आदिम जाति विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, संचालक श्री मुकेश बंसल, रायपुर कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन और विभागीय अधिकारी एवं समाज प्रमुख सर्वश्री बीपीएस नेताम, आर. वी. सिंह, यू.आर. नेताम, बी. एस. रावटे एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।