रायपुर। राजधानी रायपुर में बीजेपी नेता और पूर्व सभापति की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा की कोरोना रिपोर्ट 14 अगस्त को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद भी वो आज 15 अगस्त के कई ध्वजारोहण कार्यक्रमों में शामिल हुए.
हालांकि उन्होंने सोशल मिडिया के माध्यम से जानकारी दी- और कहा- मुझे सूचना आज सुबह 10.30 बजे मिली है, लेकिन कोरोना सैंपल टेस्ट लेने के बाद व्यक्ति को जब तक रिपोर्ट न आए, उसे खुद को होम आइसोलेट रहने का नियम है. जबकि पूर्व सभापति का कोरोना टेस्ट देने के बावजूद सार्वजनिक रूप से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे, जो कि बहुत बड़ी लापरवाही है.