जानिए क्या है आज का राशिफल….

1.मेष राशि- शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा,वाद विवाद की स्थिति हो सकती है .

2.वृष राशि- शिक्षा संबंधित लाभ होगा, कार्य में प्रगति होगी, खर्च की अधिकता.

3.मिथुन राशि- धन संबंधित परेशानी हो सकती है , प्रॉपर्टी निवेश विचार होंगे, यात्रा में लाभ होगा .

4.कर्क राशि- समाचार मिलने का योग है ,खर्च की अधिकता होती है ,यात्रा का योग है.

5.सिंह राशि- सुख की प्राप्ति ,मित्रों का सहयोग मिलेगा ,वाद विवाद की स्थिति हो सकती है ,वाणी को संयम रखें,

6. कन्या राशि- नए क्षेत्र से लाभ होगा ,यात्रा से लाभ होगा ,जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है .

7.तुला राशि- स्वास्थ्य से संबंधित तकलीफ हो सकती है, खर्च की अधिकता होगी, शिक्षा संबंधित में सफलता मिलेगा,

8.वृश्चिक राशि- यात्रा का योग है, मेडिकल से संबंधित खर्च, संतान संबंधित समाचार होगा.

9.धनु राशि- मन अशांत रहेगा स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत हो सकती है ,संतान संबंधित लाभ,

10.मकर राशि- भाइयों से मतभेद हो सकते हैं ,रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, यात्रा हो सकती है .

11.कुंभ राशि- मन में निराशा और आत्म संतोष की भावना रहेगी, खर्चे की अधिकता होगी, धार्मिक यात्रा करें.

12.मीन राशि- दिनचर्या व्यवस्थित हो सकती है, माता संबंधित तकलीफ हो सकती है, भाई बहनों का सहयोग मिलेगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *