केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में 18 जून को कोरोना से मृत्युदर 3.33 फीसदी थी जो अब गिरकर 1.93 फीसदी हो गई है जो दुनिया में सबसे कम है। मंत्रालय के अनुसार, अमेरिका में 50 हजार मरीजों की मौत 23 दिन में हुई थी। ब्राजील में 95 दिन में इतनी मौतें हुईं थीं। भारत में 50 हजार मौतों का आंकड़ा 156 दिन में पहुंचा है। साथ ही पिछले 24 घंटे में 53 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए।
तीन करोड़ से अधिक टेस्टिंग:
स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेस्टिंग पर जोर देते हुए कहा, ‘समय से और आक्रामक परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, भारत तीन करोड़ से अधिक परीक्षण कर चुका है। उन्नत और समय पर परीक्षण ने न केवल कोरोना पॉजिटिव की दर को कम रख रहा है, बल्कि मृत्यु दर भी कम हुए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अगस्त तक देश में कोरोना के 3,00,41,400 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इसमें 7,31,697 नमूनों का परीक्षण कल किया गया।