रायपुर, 17 अगस्त 2020
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को कलेक्टरों के माध्यम से राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृति की जाती है। जिला गरियाबंद की तहसील राजिम के अंतर्गत ग्राम जेंजरा निवासी श्री भागवत धु्रव की अत्याधिक वर्षा के कारण दिवार गिरने से दबकर मृत्यु हो जाने पर तथा तहसील छुरा के अंतर्गत ग्राम सोरिद खुर्द निवासी भागीरथी भुंजिया की मृत्यु अग्नि दुर्घटना में होने पर पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।