बौध्द समाज के चुनाव में प्रकाश रामटेके बने निर्विरोध जिला अध्यक्ष

रायपुर : आज (दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ़ इण्डिया) भारतीयबौद्ध महासभा
संस्थापक :- डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर सोसायटी पंजि.क्र.3227/55PT no .F 982(छःग) द्वारा रायपुर ज़िला का चुनाव, प्रदेश अध्यक्ष बी.एस .जागृत जी के अध्यक्षता में एवं निर्वाचन अधिकारी सी.एल. माहेश्वरी जी, सी.डी. खोब्रागड़े जी के मार्गदर्शन में डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर सांस्कृतिक भवन देवेंद्र नगर रायपुर में सम्पन्न हुआ।

अध्यक्ष पद के लिये प्रकाश रामटेके,महासचिव के लिये विजय गजघाटे,कोषाध्यक्ष के लिये जी.एस मेश्राम ने संयुक्त रूप से आवेदन दिया इसके अलावा अन्य किसी का आवेदन नही आने से तीनों पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुये.समाज में चुनाव की नौबत ही नही आने देना चाहिए ,सर्व सहमती से निर्विरोध पदाधिकारियों का चयन होना चाहिये जिससे आपसी मनमुटाव को कम किया जा सकता हैं ,इसी को ध्यान में रखते हुये आज निम्न पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं:-

(1) प्रकाश रामटेके अध्यक्ष
(2) विजय गजघाटे महासचिव
(3) जी.एस.मेश्राम कोषाध्यक्ष 

निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बहुत बहुत साधुवाद और उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रदेश महासचिव भोजराज गौरखेड़े जी ने वक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *