जगह-जगह फुल लॉकडाउन का उल्लंघन, सब्जी, चिकन-मटन सब कुछ खुले आम बिका

रविवार को शहर की कई जगहों पर न सिर्फ दुकानें खुलीं, बल्कि बाजार भी लगे। पुलिस थानों से कुछ ही दूरी पर प्रमुख चौक-चौराहे भीड़ से गुलजार दिखे। गश्त पर निकले पुलिसकर्मी दुकानें बंद करने को कहते रहे मगर कोई खास असर दुकानदारों पर नहीं हुआ। संतोषी नगर और कालीबाड़ी की मुख्य सड़क पर ऐसे ही नजारे देखने को मिले। यहां पुलिसकर्मियों के हटते ही फिर से भीड़ और गहमागहमी का माहौल नजर आया। कलेक्टर भारती दासन की तरफ से जारी किए गए आदेश में रविवार को शहर में फुल लॉकडाउन करने के बात कही गई थी।

संतोषी नगर इलाके में फल, सब्जी, फूल के अलावा चिकन, मटन की दुकानें लोगों ने सजा रखीं थीं। आम दिनों के मुकाबले भीड़ भी काफी ज्यादा ही नजर आई। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को यहां के दुकानदार लगभग भुला ही चुके हैं। इस रास्ते से गुजर रहे पुलिस के जवानों ने मोबाइल पर इसका वीडियो बनाया। दुकानदारों से दुकानें बंद करने को कहा और आगे बढ़ गए। हड़बड़ाए दुकानदार, दुकानें बंद करने की सोच रहे थे, मगर पुलिस जवानों के आगे बढ़ते ही सामान बेचने लगे।

रायपुर में कोरोना
शहर का सदर बाजार, पुरानी बस्ती, मौदहापारा, लाखेनगर, सुंदर नगर, डीडीनगर, बीरगांव जैसे प्रमुख इलाकों से हर रोज कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। दुकान और घरों को सील किया गया है। पूरे प्रदेश में अकेला रायपुर एक ऐसा जिला है जहां अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। रायपुर में अब तक 7055 से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 250 से अधिक संक्रमित बीते शनिवार की रात तक मिले हैं। शहर में 102 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *