जन्मदिन पर मिली दुआओं-शुभकामनाओं को दिल में सहेजकर रखूंगा….सीएम भूपेश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने जन्मदिन पर प्रदेशवासियों से मिली शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार जताया है। इस अवसर पर उन्होने ट्वीट कर एक संकल्प लेते हुए कहा है कि वे जीवन भर जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ते रहेंगे। अपने संकल्प पत्र में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि ”जन्मदिन ही नहीं जिंदगी का हर पल मां की यादों के साथ होगा, जिन्होंने न सिर्फ करुणा और संघर्ष का पाठ पढ़ाया बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी की छवि मन में उतार गईं।”

आगे उन्होने लिखा कि ”हमारे सामने सिर्फ विरासत में मिली समस्याएं नहीं है बल्कि करोना काल की अभूतपूर्व चुनौतियां भी हैं जिन्होंने दुनिया में इंसानी संवेदनाओं को झिझोड़कर और आर्थिक ताने-बाने को तोड़ कर रख दिया है। ऐसे समय में सेवा जतन सरोकार से वह रास्ता निकला जो प्रदेशवासियों के पैरों को शूल से बचा सके और गांव-गांव में अस्मिता स्वावलंबन रोजगार और बेहतर जीवन स्तर की अलख जगा सके।”

सीएम ने आगे लिखा कि ”आज मिली दुआओं शुभकामनाओं को मैं अपने दिल के करीब सहेज कर रख लूंगा और प्रार्थना करूंगा कि मै और अधिक विनम्र और अधिक सहज और अधिक सरल व्यक्ति के रूप में जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ूं। यह मेरा संकल्प है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *