छत्तीसगढ़ में कोरोना पर काबू पाने एक्टिव सर्विलांस टीम घर-घर देगी दस्तक

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की जांच के लिए अब एक्टिव सर्विलांस टीम घर-घर दस्तक देगी. राजधानी रायपुर (Raipur) से इसकी शुरुआत हो रही है. रायपुर में 26 अगस्त से 300 टीमें जांच के लिए निकलेंगी. टीम प्लस ऑक्सीमीटर से जांच करेगी. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी से स्थिति बिगड़ रही है. ऐसे में ऑक्सीजन लेबल जांच कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ज्यादातर मामलों में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों के हालात ज्यादा बिगड़ रहे हैं. इसको लेकर ही स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीमीटर से टेस्ट का निर्णय लिया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 अगस्त को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 22 हजार 54 मरीजों में अब तक कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से 8424 मरीज एक्टिव हैं. बाकि 13 हजार 424 मरीज डिस्चार्ज व 206 मरीजों की मौत हो चुकी है. बीते सोमवार को नए 1 हजार 77 नए मरीजों की पहचान की गई. इनमें से सबसे ज्यादा रायपुर व दुर्ग जिले के मरीज थे.

दुर्व्यहार करने पर तत्काल कार्रवाई

कोरोना जांच के लिए बनाई गई एक्टिव सर्विलांस टीम के साथ दुर्व्यवहार करने पर सख्ती के निर्देश भी दिए गए हैं. यदि टीम के साथ कोई गलत व्यवहार करता है तो इसकी सूचना टीम के सदस्य पुलिस व प्रशासन द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप में देनी होगी. इसके बाद स्थानीय पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंचकर तुरंत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसको लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *