सुशांत केस: ड्रग एंगल पर ED की टेढ़ी निगाहें………

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती के पूर्व टैलेंट मैनेजर जया साहा को तलब किया है। यह समन ऐसे समय में जारी हुआ है जब रिया के साथ जया साहा की कुछ टेक्स्ट मैसेज में हुई बातचीत सामने आई थी, जिसमें किसी के ड्रिंक में कुछ लिक्विड की “चार बूंदें” डालने को लेकर बातचीत हुई थी।

नारकोटिक्स विभाग की ED से मीटिंग

सोमवार को ईडी के एक टॉप सूत्र ने रिपब्लिक टीवी को बताया कि ईडी ने सीबीआई के साथ रिया चक्रवर्ती के इस्तेमाल और नशीले पदार्थों मुद्दे को लेकर कुछ सबूत शेयर किए हैं। वहीं सूत्रों ने रिपब्लिक टीवी को यह भी बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के वरिष्ठ अधिकारी दिल्ली में इस मुद्दे पर एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें चक्रवर्ती की ‘व्हाट्सएप चैट’ और ड्रग डीलरों के साथ संदिग्ध लिंक और ‘नशीले पदार्थों’ से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

रिया के वकील ने दावों को किया खारिज

इसी बीच  रिया के वकील ने इस तरह के आरोप को पूरी तरह खारिज किया है। अभिनेत्री के वकील सतीश मानेशिन्दे ने आरोपों के जवाब में कहा, ‘‘रिया ने अपने जीवन में कभी भी मादक पदार्थों का सेवन नहीं किया है। वह रक्त जांच के लिए तैयार है।’’

सीबीआई जहां सुशांत की मौत की जांच कर रही है, वहीं एनसीबी मादक पदार्थ रोधी संघीय एजेंसी है।

ईडी ने मामले में 28 वर्षीय रिया से दो बार पूछताछ की है और उसका बयान धनशोधन रोकथाम कानून के तहत दर्ज किया गया।

मामले में वह प्रमुख आरोपी है और उच्चतम न्यायालय में उसने अपनी याचिका में कहा था कि वह सुशांत के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *