सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में तमाम आरोप झेल रही रिया चक्रवर्ती ने पहली बार इस केस में चुप्पी तोड़ी है। रिया ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि जिस तरह की बातें हो रही हैं, उनमें जरा भी सच्चाई नहीं है। रिया ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू में उस यूरोप ट्रिप के बारे में भी खुलासा किया है, जिसके बार में कहा जा रहा है कि उसके बाद ही सुशांत बदल गए थे। रिया ने कहा कि वह सुशांत के पैसों पर नहीं जी रही थीं और दोनों एक कपल की तरह रह रहे थे।
फ्लाइट में बैठने से पहले दवा लेते थे सुशांत’
एक इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने कहा, ‘यूरोप के ट्रिप जब हम जा रहे थे, तब सुशांत ने बताया था कि उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता है। इसके लिए वो एक दवाई लेते थे, जिसका नाम मोडाफिनिल है। फ्लाइट से पहले भी उन्होंने वो दवाई ली, क्योंकि वह दवाई वो हर वक्त सुशांत के पास रहती थी।
सुशांत ने मेरे टिकट्स कैंसल करवाए, फिर खुद बुकिंग की’
रिया ने बताया, ‘पेरिस में मेरा एक शूट होना था। इसके लिए इवेंट ऑर्गेनाइज करने वाली कंपनी की तरफ से फ्लाइट के टिकट्स और होटल की बुकिंग हो चुकी थी। लेकिन यह सुशांत का आइडिया था कि इसी बहाने यूरोप का ट्रिप करते हैं। सुशांत ने इसके बाद मेरे टिकट्स कैंसल करवा दिए और खुद के पैसों से फर्स्ट क्लास की टिकट बुकिंग की। मैंने उसे टोका भी कि तुम बहुत पैसे खर्च कर रहे हो, क्योंकि ट्रिप बहुत लंबा है।’
तीन दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकले सुशांत’
रिया आगे कहती हैं, ‘हम पेरिस में लैंड हुए। तीन दिन तक सुशांत कमरे से बाहर नहीं निकला। जाने से पहले वो काफी खुश थे। लेकिन पेरिस पहुंचने के बाद वो कमरे से नहीं निकले। स्विट्जरलैंड पहुंचने पर वह खुश थे, जब हम इटली पहुंचे तो हमारे होटल के कमरे में एक अलग तरह का स्ट्रक्चर था। सुशांत ने कहा कि यहां कुछ है, लेकिन मैंने कहा कि एक बुरा सपना हो सकता है। उसी के बाद सुशांत की हालत बदली और वो कमरे से नहीं निकलना चाहते थे।’
‘2013 में सुशांत साइकियाट्रिस्ट से मिले थे’
रिया चक्रवर्ती ने अपने इंटरव्यू में बताया कि 2013 में सुशांत के साथ कुछ हुआ था, तब उनके साथ डिप्रेशन जैसी चीजें शुरू हुई थीं। उस दौरान वो मनोवैज्ञानिक से भी मिले थे, जिनका नाम हरेश शेट्टी है। उन्होंने ही सुशांत को दवाई के बारे में बताया था। रिया के मुताबिक, जब उन्होंने सुशांत से पूछा था कि क्या हो रहा है, तब सुशांत ने उन्हें 2013 के बाद की बातें बताईं। लेकिन तब उन्हें डिप्रेशन भी फील होने लगा था। इसी वजह से यूरोप की ट्रिप का वक्त कम कर दिया गया था।
‘सुशांत-मैंने-शौविक ने कंपनी में बराबर पैसे इन्वेस्ट किए’
यूरोप ट्रिप पर शौविक को साथ ले जाने के सवाल पर रिया ने कहा, ‘शौविक-सुशांत में बॉन्डिंग थी। हम तीनों ने साथ में एक कंपनी बनाई थी, जिसका नाम रियेलिटिक्स था। यह सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसमें मैं, मेरा भाई और सुशांत तीनों पार्टनर थे। इसके लिए तीनों को 33000-33000 रुपये देने थे। मेरे भाई के पैसे मैंने अपने खाते से दिए थे।
‘मैं सुशांत के पैसों पर नहीं जी रही थी’
रिया से पूछा गया कि सुशांत की फैमिली का आरोप है कि आप उनके पैसे खर्च कर रही थीं, इस पर रिया ने कहा, ‘मैं सुशांत के पैसों पर नहीं जी रही थी। हम एक कपल की तरह रह रहे थे। सुशांत का लाइफस्टाइल बहुत खर्चीला था। मैं इससे बहुत चिंता में रहती थी।’