आप में से अधिकतर लोगों के घर में खाना रसोई गैस पर बनता होगा। किसी के पास भारत गैस का कनेक्शन होगा तो किसी के पास इंडेन का और किसी के पास एचपी का होगा। आप अक्सर एजेंसी में फोन करके या वेंडर को मैसेज करके अपने गैस सिलिंडर की बुकिंग करते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप गैस सिलिंडर की बुकिंग पर भी कैशबैक कमा सकते हैं? आइए जानते हैं….
सबसे पहले आपको बता दें कि यह कैशबैक ऑफर किसी गैस एजेंसी की ओर से नहीं, बल्कि अमेजन इंडिया की ओर से मिल रहा है। इस कैशबैक के लिए आपको अमेजन इंडिया पर जाकर अपना गैस सिलेंडर बुक करना होगा।
अमेजन का यह ऑफर 31 अगस्त तक है और इसके तहत आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा, हालांकि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो पहली बार अमेजन से सिलेंडर बुक कर रहे हैं। यह ऑफर एक यूजर के लिए एक ही बार है।
अमेजन इंडिया के इस ऑफर के तहत आपको गैस सिलिंडर की बुकिंग के बाद अमेजन पे के जरिए ही पेमेंट करना होगा। पेमेंट हो जाने के बाद अगले तीन दिन में आपके अमेजन पे अकाउंट में 50 रुपये का कैशबैक आ जाएगा।
अमेजन से गैस सिलिंडर की बुकिंग के लिए आपको अमेजन एप या अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अमेजन की आईडी से लॉगिन करके आप गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।