फिल्म अभिनेता संजय दत्त की हेल्थ को लेकर हाल ही में ये खुलासा हुआ कि उन्हें लंग कैंसर हैं। संजय दत्त का इलाज फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है, लेकिन खबरें हैं कि वो जल्द पत्नी मान्यता दत्त और बहन प्रिया के साथ इलाज के लिए न्यूयॉर्क जा सकते हैं। खबरों की मानें तो संजय का कैंसर 4th स्टेज पर है। हालांकि न किसी डॉक्टर ने, न ही परिवार के किसी भी सदस्य ने इस बारे में कोई ऑफीशियल जानकारी दी है।
संजय की तबीयत को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं। इसी बीच उनके ख़ास दोस्त राहुल मित्रा ने बाब की हेल्थ पर अपडेट दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में ‘तोरबाज़’ के डायरेक्टर राहुल ने कहा, ‘संजय की तबीयत उतनी भी खराब नहीं है जितनी बताई जा रही है’।
संजय दत्त के लास्ट स्टेज कैंसर की बातें बिल्कुल बकवास हैं, उनका शुरुआती ट्रीटमेंट चल रहा है, कुछ टेस्ट्स के रिजल्ट आना बाकी हैं। वो एक योद्धा है और जल्द ही विजेता बनकर लौटेंगे। ये बात मैं भावुक होकर नहीं कह रहा हूं बल्कि सच्चाई बता रहा हूं। प्लीज़ कुछ भी अटकलें लगाना बंद करें और कुछ करना ही है तो उनके लिए दुआ कीजिए’।
राहुल ने कहा, ‘संजय दत्त ने न्यूयॉर्क के लिए वीज़ा अप्लाई किया है। हालांकि 1993 मंबई ब्लास्ट केस में नाम आने की वजह से उन्हें वीज़ा मिलने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन सौभाग्य से उनके एक दोस्त ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर पांच साल का वीज़ा बनवाने में उनकी मदद की। संजय दत्त जल्द ही मान्यता और बहन प्रिया के साथ न्यूयॉर्क रवाना हो सकते हैं। जहां वो Memorial Sloan Kettering Cancer Centre में अपना इलाज करवाएंगे’। आपको बता दें कि संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज भी इसी हॉस्पिटल में चला था।