रोहित शर्मा ने खास अंदाज में दी विराट और अनुष्का को बधाई,

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई दी है। विराट कोहली ने गुरुवार को ही सोशल मीडिया के जरिए गुड न्यूज शेयर करते हुए बताया कि उनके घर जनवरी 2021 में नया मेहमान आ रहा है। विराट और रोहित इन दिनों युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन 19 सितंबर से यूएई में ही खेला जाना है। विराट फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान हैं, जबकि रोहित मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालते हैं।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। विराट ने आज गुरुवार को अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। विराट और अनुष्का के इस ऐलान के साथ ही उनके दोस्तों, करीबियों और फैंस ने इस जोड़े को परिवार में नए सदस्य के आने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस शुभकामनाओं में हाल ही पहली बार पिता बने भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल है।

टीम इंडिया के पूर्व ऑल-राउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बीच के फर्क पर बात की है। इरफान ने कहा कि धोनी ‘कैप्टन कूल’ रहे हैं और मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने शांत रह कर टीम को संभाला, वहीं विराट कोहली टीम में एक एटिट्यूड लेकर आए हैं, जिसको मैच कर पाना बहुत मुश्किल है। पठान ने कहा कि धोनी की कप्तानी के समय विरोधी टीम इस चिंता में रहती थी कि वो कौन सा मास्टरस्ट्रोक अपने बैग से निकालेंगे और मैच का रुख पलट देंगे और विराट की कप्तानी में विरोधी टीम सोचती है कि वो उनसे पंगे ना ले, क्योंकि ऐसे में वो अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं।

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पारी का आगाज करना पसंद है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स में शीर्ष क्रम में कई बल्लेबाजों की मौजूदगी से भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान को संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ‘फिनिशर’ की भूमिका निभानी पड़ सकती है जिसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं। इस साल दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले रहाणे के लिए शीर्ष क्रम में जगह बनाना मुश्किल होगा क्योंकि टीम में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ हैं जिनके बाद श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमेयर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की टीम ने युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) रवाना होने से पहले करीब पांच दिन चेन्नई के चेपक स्टेडियम में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया। सीएसके उन चंद फ्रेंचाइजी टीमों में से एक है, जिसने यूएई रवाना होने से पहले ट्रेनिंग कैंप ऑर्गेनाइज किया। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कहने पर ही यह ट्रेनिंग कैंप कराया गया, जो नहीं चाहते थे कि खिलाड़ी सीधा यूएई के लिए रवाना हो जाएं। सीएसके के खिलाड़ी 14 अगस्त को चेन्नई पहुंचे और 15 से 20 अगस्त तक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया।

जब सर डॉन ब्रैडमैन की बात आती है तो सभी के जेहन में उनका 99.94 का टेस्ट औसत तैरने लग जाता है, लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के नाम पर कई अन्य ऐसे टेस्ट रिकॉर्ड हैं जो पिछले सात दशक से भी अधिक समय से अछूते बने हुए हैं। ब्रैडमैन का जन्म आज से ठीक 112 साल पहले 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंद्रा में हुआ था। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए और अगर वह अपनी करियर की अंतिम पारी में शून्य पर आउट होने के बजाय चार रन भी बना लेते तो उनका औसत 100 पहुंच जाता।

वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान में मैच की मुश्किल परिस्थितियों में बिना किसी घबराहट के दबाव से निपटने की काबिलियत थी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ब्रावो और धोनी ने सालों से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं। धोनी ने भारतीय टीम में खेलने संबंधित अटकलों को खत्म करते हुए 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा-  ‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद, शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। टीमों का जरूरी क्वारंटाइन अब खत्म होने वाला है। इसके साथ ही टीमें मैदान पर अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी। इस बीच खिलाड़ी दुबई में अपने होटल के कमरों में वक्त बिता रहे हैं। खिलाड़ी होटल के कमरों से अपनी, कमरे के बाहर के नजारे और अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिस पर कुलदीप यादव, युजवेंद्र और ‘गब्बर’ के बीच मजेदार ट्रोलिंग हुई।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर के जरिए बताया है कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आएगा। विराट ने पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘और फिर, हम तीन थे! जनवरी 2021 में आ रहा है।’ विराट कोहली इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने के लिए युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे हुए हैं, जबकि अनुष्का शर्मा मुंबई में ही हैं। विराट और अनुष्का ने दिसंबर 2017 में शादी की थी। विराट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के कप्तान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *