नई दिल्ली. पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम-आदमी की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया. आपको बता दें कि एक दिन छोड़कर इस पूरे हफ्ते पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है. इस दौरान डीजल की कीमत स्थिर रही. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 81.94 रुपये और डीजल का 73.56 रुपये प्रति लीटर है. रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं.
इसलिए बढ़ती हैं पेट्रोल डीजल की कीमत-
अंतर्राष्ट्रीय ईंधन बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमत में बदलाव का असर सीधा घरेलु बाजार पर देखने को मिलता है. इसके अलावा विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
दिल्ली- पेट्रोल 81.94 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई- पेट्रोल के दाम 88.58 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता- पेट्रोल 83.43 रुपये और डीज़ल 77.06 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई- पेट्रोल 84.91 रुपये और डीज़ल के दाम 78.86 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा- पेट्रोल 82.25 रुपये और डीज़ल 73.87 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम- पेट्रोल 80.09 रुपये और डीज़ल 74.03 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ- पेट्रोल 82.14 रुपये और डीज़ल 73.77 रुपये प्रति लीटर है.
पटना- पेट्रोल 84.50 रुपये और डीज़ल 78.72 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर- पेट्रोल 89.13 रुपये और डीज़ल 82.62 रुपये प्रति लीटर है.
इस तरह चेक करें अपने शहर में आज के रेट्स
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.