मां ने समय पर खाना बनाकर नहीं रखा तो शराबी बेटे ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना खड़गांव इलाके के ग्राम मांडरी में 25 अगस्त की रात करीब 10 बजे की है। पुलिस ने हत्या के बाद फरार आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मांडरी निवासी राजेश कमरो (35) आदतन शराबी है। 25 अगस्त की रात भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा। उसने अपनी मां हिरदाबाई (58) से खाना मांगा, लेकिन उसकी मां ने सेहत ठीक नहीं होने के चलते खाना नहीं बनाने की बात कही। इतना सुनते ही शराब के नशे में धुत राजेश आक्रोशित हो गया। उसने गाली गलौज करते हुए अपनी मां से मारपीट शुरू कर दी। वह लात-घूसों से अपनी मां को तब तक मारता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मां की हत्या करने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने विवाद और गाली गलौज की आवाज रात में सुनी थी। सुबह पड़ोसियों ने देखा तो हिरदाबाई मृत पड़ी हुई थी।
विवाद की वजह से पत्नी आरोपी को छोड़ चुकी है
पुलिस ने आरोपी राजेश से पूछताछ की तो उसने अपनी मां की हत्या की बात भी स्वीकार ली है। मानपुर पुलिस ने बताया कि राजेश के नशे के आदी होने और मारपीट करने से तंग आकर उसकी पत्नी भी छोड़कर चली गई है। राजेश 6 महीने से अपनी मां के साथ ही रहता था। उसके पिता की भी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।