सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही CBI की टीम रिया चक्रवर्ती से DRDO ऑफिस में पूछताछ कर रही है। बता दें, रिया से SP नूपुर पूछताछ कर रही है। वही सूत्रों ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को बताया है कि रिया से CBI की टीम ने 10 तीखे सवाल पूछे हैं। बता दें, CBI इस मौत मामले की हर एक कड़ी को जोड़ने की कोशिश में जुटी है। यही वजह है कि जांच एजेंसी ने सुशांत के कुक नीरज, सुशांत के साथ फ्लैट में रह रहे सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत से कई राउंड की पूछताछ कर चुकी है। वही अब रिया से इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।
CBI की टीम ने रिया से पूछा है कि सुशांत की मौत के समय वो कहां थीं? साथ ही रिया से पूछा गया है कि उन्होंने 8 जून को सुशांत का घर क्यों छोड़ा था? साथ ही CBI ने सुशांत के ‘इलाज’ की पूरी जानकारी मांगी है।
CBI से रिया का ‘सामना’
CBI ने पूछे तीखे सवाल-
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जानकारी किसने दी?
- खबर मिलने के बाद क्या बांद्रा वाले घर गईं?
- अगर बांद्रा वाले घर नहीं गईं तो शव कहां देखा?
- आपने 8 जून को सुशांत का घर क्यों छोड़ा?
- क्या किसी लड़ाई के बाद घर छोड़ा?
- सुशांत से 9-14 जून के बीच बात हुई?
- अगर बात हुई तो क्या बात हुई?
- सुशांत से संपर्क क्यों नहीं रखा?
- सुशांत की कॉल ब्लॉक क्यों किए?
- क्या सुशांत को कॉल इग्नोर किए?
इससे पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स के एंगल ने हर किसी को चौंका दिया है। यही वजह है कि मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गौरव आर्य को समन भेजा है। गौरव आर्या पर ड्रग्स तस्करी का आरोप है। उनसे 31 अगस्त को पूछताछ होगी। वही इस पूरे मामले में सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बबलू ने रिया पर निशाना साधा है। उन्होंने रिया को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।