दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी हाइट को लेकर सभी लोग बात कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के बेड और उनके पंखे के बीच की दूरी ज्यादा नहीं थी। ऐसे में जिस शख्स की लंबाई 6’1” हो वो भला पंखे से लटक कर कैसे मर सकता है? वही दिवंगत एक्टर सुशांत के पूर्व ट्रेनर येशु तलारी से रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने खास बातचीत की है। जिसमें यशू ने बताया कि उनके पास सुशांत की कई डिटेल्स हैं, जैसे- उनकी हाइट, वेट। उन्होंने बताया कि सुशांत की लंबाई 6’1” थी और उनका वजन 85 किलोग्राम था।
सुशांत के पूर्व ट्रेनर ने बताया कि ”सुशांत जल्दी से किसी पर भी भरोसा कर लेते थे।” उन्होंने कहा, ”जो अभी रिया पर आरोप लग रहे रहे हैं.. अगर रिया ने उन्हें (सुशांत को) कुछ दिया भी होगा तो उन्होंने ट्रस्ट करके उसे ले भी लिया होगा।” बता दें, सुशांत के ट्रेनर उनके वर्कआउट को काफी करीब से मॉनिटर करते थे और उनकी डाइट का भी ख्याल रखते थे।
येशु ने कहा, ‘मैंने मुंबई पुलिस को खुद अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने कहा था हां हम बुलाएंगे लेकिन उन्होंने मुझे बुलाया नहीं। मैंने DCP अभिषेक त्रिमुखे से बात की थी। उन्होंने कहा था हां ठीक है स्टेटमेंट के लिए बुलाएंगे.. लेकिन दो तीन दिन बाद CBI में केस ट्रांसफर हो गया।’
रिया से पूछताछ जारी
सुशांत मौत मामले की जांच कर रही CBI की टीम रिया चक्रवर्ती से DRDO ऑफिस में पूछताछ कर रही है। बता दें, रिया से SP नूपुर पूछताछ कर रही है। वही सूत्रों ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क को बताया है कि रिया से CBI की टीम ने कई तीखे सवाल पूछे हैं। बता दें, CBI इस मौत मामले की हर एक कड़ी को जोड़ने की कोशिश में जुटी है। यही वजह है कि जांच एजेंसी ने सुशांत के कुक नीरज, सुशांत के साथ फ्लैट में रह रहे सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत से कई राउंड की पूछताछ कर चुकी है। वही अब रिया से इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है।