इतना महंगा वकील, कैसे……सुशांत की बहन श्वेता ने फिर साधा रिया पर निशाना

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने मामले की मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती को ‘झूठा’ बुलाते हुए पूछा कि वह देश के सबसे महंगे वकील सतीश मानशिंदे को कैसे हायर कर पाई हैं।

सुशांत की बहन ने पहले रिया के इंटरव्यू की एक छोटी सी क्लिप साझा की और लिखा, “आप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आप ईएमआई के 17,000 का भुगतान कैसे कर पाएंगी, कृपया मुझे बताएं कि आप देश के सबसे महंगे वकील का भुगतान कैसे कर रही हैं जिन्हें आपने हायर किया है?

गुरुवार को, सुशांत की पारिवारिक दोस्त स्मिता पारिख ने दावा किया कि रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने मुफ्त में अपनी सेवाएं दीं हैं। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत में, उन्होंने दावा किया कि चक्रवर्ती ने खुद फोन पर बातचीत के दौरान यह खुलासा किया था। यह बताते हुए कि ‘मानशिंदे जैसे वकील कभी भी मुफ्त में काम नहीं कर सकते’, पारिख ने कहा कि ‘कोई निश्चित रूप से रिया की तरफ से उनकी फीस का भुगतान कर रहा है।’

इसके अलावा, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शुक्रवार को भी रिया चक्रवर्ती के उन सभी दावों को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अभिनेता का परिवार उनके साथ नहीं था’। रिया ने गुरुवार को कई न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कहा कि ‘सुशांत बाईपोलर थे’ और ‘जब वह इससे जूझ रहे थे तब उनका परिवार गायब था’।

रिया के दावों पर हमला करते हुए, श्वेता ने अपने सैन फ्रांसिसको से दिल्ली के एअर टिकट की तस्वीर शेयर की। ये टिकट 26 जनवरी का है जब सुशांत अपने परिवार से मिलने चंडीगढ़ आए हुए थे। श्वेता ने कहा कि जैसे ही उन्होंने सुशांत के आने के बारे में सुना तो वह अपना बिज़नेस और बच्चे छोड़कर तुरंत आ गई, मगर अफसोस वो सुशांत से मिल नहीं सकी क्योंकि ‘रिया के बार-बार तंग करने और कुछ वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्हें वापस मुंबई जाना पड़ा’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *