नई दिल्ली. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) पारिवारिक कारणों के चलते यूएई से भारत लौट आए हैं. वह आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन नहीं खेलेंगे. अब आ रही खबरों के मुताबिक रैना की एक करीबी अस्पताल में गंभीर हालत में हैं, जबकि उनके अंकल की मौत हो चुकी हैं. दरअसल उनके रिश्तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को हमला हुआ था. कथित तौर पर हमला 19 अगस्त की रात को हुआ, जब परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था. तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर घातक हथियारों से हमला किया.
कहा जा रहा है कि इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह जख्मी हो गई और वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है, वहीं आशा देवी के पति 58 साल के अशोक कुमार की मौत हो गई. रैना के कजिन 32 साल के कौशल कुमार और 24 साल के अपिन कुमार भी चोटिल हो गए हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक रैना की तरफ से कोई अधिकारिकत बयान नहीं आया है. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने 29 अगस्त को सोशल मीडिया पर सुरेश रैना के आईपीएल से हटने जानकारी दी औऱ कहा कि पूरी टीम इस समय में उनके परिवार के साथ है.
सीईओ के इस ट्वीट के बाद से ही संकेत मिल रहे थे कि रैना के परिवार में कोई अनहोनी हो गई है. रैना आईपीएल के लिए जी जान से मेहनत कर रहे थे. 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेटर से संन्यास लेने के बाद उनका पूरा ध्यान आईपीएल पर ही था, वह मैदान पर उतरने को लेकर बेसब्र भी नजर आ रहे थे. मगर अचानक उनके आईपीएल से हटने के कारण एमएस धोनी की टीम को करारा झटका लगा है.
धोनी के साथ लिया संन्यास
सुरेश रैना ने 15 अगस्त को एमएस धोनी के साथ साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच और 226 वनडे के अलावा कुल 78 टी-20 मैच खेले. 226 वनडे मैचों में रैना ने पांच शतकों की मदद से 5615 रन बनाए. टी-20 क्रिकेट में उन्होंने एक शतक के साथ 1605 रन बनाए थे. टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और 18 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से महज 768 रन निकले थे