सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा खुलासा हुआ है। जिस व्यक्ति ने सुशांत के शव को एंबुलेंस से शवगृह तक पहुंचाया था, उसने अभिनेता के शव को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चश्मदीद गवाह ने बताया कि ‘डॉक्टर भी आपस में कह रहे थे कि ये एक आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।’
चश्मदीद ने आगे कहा- ”अगर आप आत्महत्या करते हैं तो आपकी जीभ बाहर आ जाती है और यूरिन निकल जाता है, लेकिन हमें ऐसा कुछ नहीं दिखा। उनका शरीर पूरी तरह से सूखा था। अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आपको पुलिस अधिकारियों से पूछना चाहिए कि उनका इस बारे में क्या कहना है। केवल वे ही बता सकते हैं कि उन्होंने क्या देखा। मैं आपको वही बता रहा हूं जो देखा है क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता। मुझे डॉक्टरों के नाम नहीं पता, लेकिन मैं उनकी बात सुन रहा था। वे लगातार कह रहे थे कि यह हत्या का मामला है।”
उनके पैर की हड्डियां टूटी हुई थी। एक पैर मोटा और एक पतला लग रहा था। क्या वे पहले विकलांग थे, नहीं। पहले वो ठीक थे। साथ ही गले और तलवे पर मोटी सुई चुभने के भी निशान मौजूद थे।”
मामले की मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती के अस्पताल आने पर, चश्मदीद ने कहा- ”जब सुबह उनकी गर्लफ्रेंड आई थी, तो उन्हें 25 मिनट तक अंदर रहने की अनुमति दी गई थी। मैं अंदर उनके साथ था। वह सुशांत से माफी मांग रही थी और बहुत रो रही थी।’
मामले की जांच कर रही CBI ने पुष्टि की है कि वे हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से सुशांत की मौत की जांच कर रही है। CBI ने शुक्रवार को पहली बार मुख्य संदिग्ध रिया को समन भेजा था और 10 घंटे से ज्यादा देर तक उनसे पूछताछ की थी। फिर, एजेंसी ने उन्हें आज भी पूछताछ के लिए बुलाया है जो जारी है।