बिग बाजार’ हुआ रिलायंस का……….

मुंबई। रिलायंस इण्डस्ट्रीज का कारोबारी जगत को चौकाने का क्रम जारी है. ताजा घटनाक्रम में मुकेश अंबानी की रिलायंस इण्डस्ट्रीज ने शनिवार को बिग बाजार, इजीडे, FBB जैसे ब्रांड वाले फ्यूचर ग्रुप को 24,713 करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की है. इस डील को अमेजन को टक्कर देने की मुकेश अंबानी की रणनीति का एक हिस्सा बताया जा रहा है.

कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि रिलायंस इण्डस्ट्रीज की सहायक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप के रिलेट और होलसेन बिजनेस के साथ लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग बिजनेस का 24,713 करोड़ रुपए में अधिग्रहण करेगी. इसके खरीदी के साथ ही रिलांयस इण्डस्ट्रीज की भारत के 420 शहरों में फैले 1,800 स्टोर्स तक पहुंच हो जाएगी. इस खरीदी पर रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर इशा अंबानी ने खुशी का इजहार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *