सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दुनिया भर से उनके फैंस साथ आ गए हैं और उनके न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं। हाल ही में, ऐसा लंदन में देखने को मिला जब एक वैन सुशांत की तस्वीरों से सजी हुई नजर आई। यूनाइटेड किंगडम के एक फैन ने इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जो अब वायरल हो चुकी हैं।
फैन ने सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति को टैग करते हुए लिखा-”सुशांत ने ये कमाया है। आज सुशांत के एक फैन ने ये ‘सुशांत वैन’ देखी जो लंदन में चल रही थी।”
CBI ने तीसरे दिन रिया से की 9 घंटे तक पूछताछ
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती से CBI ने रविवार को करीब 9 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान उनके भाई शौविक से भी पूछताछ की गई। जिसके बाद वो मुंबई पुलिस की सुरक्षा में DRDO गेस्ट हाउस से अपने घर गई। बता दें, रिया को CBI ने सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।
सूत्रों के मुताबिक CBI ने पहले राउंड में रिया से सवाल पूछा कि क्या आप ड्रग्स लेती हैं? चैट में आप ड्रग्स की बात कर रही हैं? चैट आपका है, सुशांत के चैट में ड्रग्स की बात नहीं है? इसके साथ ही सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा के साथ रिया को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की गई।
सोमवार को CBI की टीम सुशांत की बहन मीतू से भी पूछताछ कर सकती है। बता दें, रिया और मीतू को आमने सामने बैठाकर पूछताछ हो सकती है।