राजनांदगांव. राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण से आज वरिष्ठ पत्रकार पूरन साहूकी मौत हो गई. कोरोना के संक्रमण के चलते उन्हें कुछ दिन पहले राजनांदगांव के मेडिकल कालेज मे भर्ती करवाया गया था. पत्रकार पूरन साहू का बीते कई दिनों से मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी था. आज अचानक पूरन साहू की हालत बिगड़ती चली गई और उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.
वरिष्ठ पत्रकार पूरन साहू की कोरोना से मौत……..
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2020/08/download-24-6.jpg)