बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद वाराणसी के नाविकों के लिए खेवनहार बने हैं। सोनू सूद ने काशी के 350 नाविक परिवारों को राहत सामग्री भिजवाई है। नाविको के लिए फरिश्ता बन कर आए सोनू सूद को उन्होंने धन्यवाद दिया।
दरअसल, कोरोना महामारी और उसके बाद बाढ़ की समस्या ने नाविकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। ऐसे मे तमाम नाविक इस समय दो वक्त के खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इन नाविकों की मदद के लिए एक सामाजिक संगठन के युवाओं ने ट्विटर के जरिये अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी। इसके बाद सोनू सूद में ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘वाराणसी घाटों के 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा। आज मदद पहुंच जाएगी’।
अभिनेता सोनू सूद ने वाराणसी के नाविक परिवारों को हफ्तेभर का राशन मुहैया कराया है। राहत पैकट में 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक किलो दाल और चना, नमक ,तेल और मसालों के पैकेट उपलब्ध कराएं हैं। इस राहत सामग्री को कुम्हारों और बंजारों में होप की टीम ने बांटा था।
बता दें कोरोना महामारी के चले जिला प्रशासन ने वाराणसी के 84 घाटों नाव संचालन को 15 सितम्बर के लिए रोक दिया है। जिसके बाद नाविकों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। ऐसे में उनकी नौबत भूखे मरने की आ गई थी. ऐसे में एक्टर सोनू सूद से मदद पाकर वे उनका धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं