घर के अंदर खेल रहीं तीन मासूम बच्चियां कंरट की चपेट में………

उत्तर प्रदेश में लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. खंबे के टूटे तार से घर के गेट में कंरट उतर आया, जिससे घर के अंदर खेल रहीं तीन मासूम बच्चियां कंरट की चपेट में आ गईं. उनमें से दो बच्चियों की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई. जबकि, एक बच्ची को गंभीर रूप में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

इस घटना के बाद से परिजनों में आक्रोश है. परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर बवाल किया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. हालांकि, खंबे से टूटे तार की वजह से बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना बख्शी का तालाब देवराई गांव में रहने वाले विमल किशोर और दिलीप तिवारी की तीन मासूम बच्चियां घर के अंदर खेल रही थीं. उनकी उम्र महज 5 साल, 6 साल और 7 साल है. इस दौरान बिजली के खंभे से जर्जर होकर टूटे हुए तार के जरिये घर के गेट में करंट उतर आया. जिसकी वजह से तीन मासूम बच्चियां इसकी चपेट में आ गईं.

दुर्घटना से कुछ ही दूर बिजली विभाग का ऑफिस भी मौजूद था. इसके बावजूद भी खंभे की जर्जर हालत और करंट को नहीं देखा गया. परिजनों के बवाल के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. एक बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.  सीओ बीकेटी हृदेश कठेरिया के मुताबिक, बच्चियां घर के अंदर खेल रही थीं. बाहर खंभे से टूटे हुए तार से घर के गेट पर करंट उतर आया जिसको छूने से दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची हॉस्पिटल में गंभीर रूप से एडमिट है. पुलिस ने दो बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *