रायपुर : प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की मुख्य आतिथ्य में 7 अगस्त को बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ में जिला स्तरीय कृषक ऋण माफी तिहार आयेाजित हुआ। राज्य शासन द्वारा जिले के 99 हजार 816 किसानों के 344 करोड़ रूपए के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ किए गए हैं। इस अवसर पर श्रीमती भेंड़िया ने कुछ किसानों को प्रतिकात्मक रूप से ऋण माफी प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कहा कि किसानों की बेहतरी सरकार की पहली प्राथमिकता है। अल्पकालीन कृषि ऋण माफी और पच्चीस सौ रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होने लोगों को जल संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया और कहा कि जल संरक्षण हेतु सबकी सहभागिता जरूरी है।
श्रीमती भेंड़िया द्वारा कृषक ऋण माफी तिहार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत गठित स्वसहायता समूहों को स्वरोजगार हेतु चेक प्रदान किया गया। आदिवासी विकास विभाग के अर्न्तजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत डौण्डीलोहारा विकाखण्ड के ग्राम शिकारीटोला के लोकेश कुमार को 2.50 लाख रूपए, बालोद के गोल्डी अग्रवाल को 2.50 लाख रूपए और डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सुरडोंगर की खिलेश्वरी को 50 हजार रूपए का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्राम लाटाबोड़ के पॉच हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर कृषि विभाग की योजना के अंतर्गत चार हितग्राहियों को अनुदान पर पावर स्प्रेयर प्रदान किया गया। दस हितग्राहियों को नक्शा खसरा बी-1, तीन हितग्राहियों को किसान किताब और ग्राम हीरापुर की कु. दिव्या पिता राजेन्द्र साहू को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर के रामचरण साहू और ग्राम जगतरा की ललिता को बैटरी चलित ट्रायसायकल, ग्राम टेकापार के हेमलाल को सामान्य ट्रायसायकल, ग्राम मटिया(बी) की कुमारी त्रिशला और ग्राम लिमोरा की कुमारी लता को व्हीलचेयर प्रदान कर लाभान्वित किया गया। श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत पांच हितग्राहियों को सुरक्षा उपकरण किट प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत दस महिलाओं की गोदभराई, दस बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
इस अवसर पर बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजय चन्द्राकर, जनपद पंचायत बालोद की उपाध्यक्ष श्रीमती लता साहू, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी, सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष एवं संचालकगण, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।