आज सुबह सोना (Gold Rate) 53 रुपये की गिरावट (Gold price fall) के साथ 51,449 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही सोने (Gold
मंगलवार को सोने (Gold Rate) की कीमतों में शानदार बढ़त (Gold price hike) दिखी थी, लेकिन आज सोने में गिरावट (Gold price fall) दर्ज की गई है। कल 51,502 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना (Gold Price Today) आज 53 रुपये की गिरावट के साथ 51,449 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सोना गिरता ही चला गया। ऐसा भी वक्त आया जब सोने ने 51,450 का उच्चतम स्तर तो छुआ ही, लेकिन 51,257 के न्यूनतम स्तर तक भी जा पहुंचा। यानी शुरुआती कारोबार में ही सोने में 192 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली।
सर्राफा बाजार में कल सोने में दिखी थी तेजी
कोरोना काल में सोना बना वरदान
सोना गहरे संकट में काम आने वाली संपत्ति है, मौजूदा कठिन वैश्विक परिस्थितियों में यह धारणा एक बार फिर सही साबित हो रही है। कोविड-19 महामारी और भू-राजनीतिक संकट के बीच सोना एक बार फिर रिकॉर्ड बना रहा है और अन्य संपत्तियों की तुलना में निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्प साबित हुआ है। विश्लेषकों का मानना है कि उतार-चढ़ाव के बीच सोना अभी कम से कम एक-डेढ़ साल तक ऊंचे स्तर पर बना रहेगा। दिल्ली बुलियन एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल गोयल का मानना है कि कम एक साल तक सोना उच्चस्तर पर रही रहेगा। वह कहते हैं कि संकट के इस समय सोना निवेशकों के लिए ‘वरदान’ है। गोयल मानते हैं कि दिवाली के आसपास सोने में 10 से 15 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है।
मुसीबत की घड़ी में हमेशा बढ़ी है सोने की चमक!
सोने का आयात 81 प्रतिशत घटा
देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जुलाई की अवधि में 81.22 प्रतिशत घटकर 2.47 अरब डॉलर या 18,590 करोड़ रुपये रह गया। सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-16 महामारी के बीच सोने की मांग में काफी कमी आई है, जिससे आयात घटा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में सोने का आयात 13.16 अरब डॉलर या 91,440 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में चांदी का आयात भी 56.5 प्रतिशत घटकर 68.53 करोड़ डॉलर या 5,185 करोड़ रुपये रह गया। सोने और चांदी के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिली है।