माता वैष्णो देवी के दरबार में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं का कोटा 250 से बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। इसके साथ ही श्रद्धा सुमन विशेष पूजा के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जो ऑनलाइन होगी। एसओपी का पालन करते हुए श्राइन बोर्ड के भवन, अर्द्धकुंवारी, कटड़ा और जम्मू में तीर्थ यात्रियों के लिए ठहरने की सुविधा को पुन: बहाल कर दिया गया है। श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला किया गया है। यह सारी व्यवस्थाएं आज से प्रभावी हो जाएंगी।
सीईओ ने बताया कि 16 अगस्त से बहाल श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा हर्षोल्लास और उत्साह से जारी है। रोजाना प्रदेश सहित देशभर के भक्तों में वृद्धि हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए अगले आदेश तक दूसरे राज्यों से आने वाले भक्तों का कोटा 250 से बढ़ा कर 500 प्रतिदिन कर दिया है। शुरुआत में यात्रा में 1900 जम्मू-कश्मीर और 100 बाहरी राज्यों के यात्रियों के लिए कोटा निर्धारित किया गया था। बाद में इसे बढ़ाकर 250 कर दिया था। उन्होंने बताया कि ताराकोट मार्ग पर मुफ्त लंगर और सांझीछत्त में प्रसाद केंद्र भी संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही बैटरी कार, रोपवे और हेलिकॉप्टर सुविधा भी बहाल है। यात्रा मार्ग व भवन क्षेत्र में भोजनालय भी चल रहे हैं।
बाहरी राज्य के लोगों के पास कोरोना निगेटिव प्रमाणपत्र जरूरी