पत्थलगांव में आज से शुरू होगा 50 बिस्तरों का कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर

पत्थलगांव, छत्तीसगढ़। पत्थलगांव में आज से शुरू होगा 50 बिस्तर का कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर। कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। कलेक्टर ने चिकित्सा सुविधा के इंतजाम का अवलोकन भी किया है।  आपको बता दें जशपुर में कोरोना मरीजों के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने जिले भर में 780 बिस्तरों वाला आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर महादेव कांवरे ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए जशपुर के शासकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास लोदाम में 75 बेड, बगीचा शासकीय के कॉलेज में 100 बेड , दुलदुला शासकीय महाविद्यालय में 200 बेड, कुनकुरी के सरियाटोली हॉस्टल में 35 बेड, कोरंगा कन्या छात्रावास में 35, बरांगजोर कन्या छात्रावास में 35।

कांसाबेल के कन्या छात्रावास में 50 तथा आदिवासी कन्या छात्रावास में 50 बेड, फरसाबहार में आईटीआई में 100 बेड, पत्थलगांव ब्लाक के शासाकीय महाविद्यालय, प्रकाश हाईस्कूल में 50-50 बेड, के आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

ताकि संबंधित ब्लाॅक के लोगों को अपने ही ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पी.सुथार ने बताया कि जिले के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। पत्थलगांव में अतिरिक्त आइसोलेशन सेंटर बनाने के निर्देश दिए है। साथ ही वहां मरीजों को रहने खाने की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। आइसोलेश सेंटर में डोफिंग, डोविंग एरिया बनाने के लिए भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *