रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ बस कर्मचारी एकता संगठन ने बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। निजी बसों के ड्राइवर, कंडक्टर और कर्मचारी कोरोना काल के भत्ते की मांग कर रहे हैं।
6 माह के गुजारा भत्ता और नियमित वेतन देने की मांग की जा रही है। मांगे पूरी नहीं होने पर 14 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में जाने की धमकी दी गई है।
आपको बता दें कोरोना वायरस के कारण मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से बसों के पहिए थमे हुए हैं। सरकार के आदेश के बाद से बस संचालकों ने बस सेवाएं शुरू की लेकिन यात्रियों की कम संख्या होने के कारण सेवाएं फिर से बंद कर दी गई हैं।
कोरोना और बेरोजगारी की मार ने बस कर्चारियों की कमर तोड़ दी है। इसलिए कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर वेतन भत्तों की मांग कर रहे हैं।