कंगना रनोट वाई प्लस कैटिगरी की सुरक्षा के साथ मुंबई पहुंच गई हैं। एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग उनका समर्थन करने पहुंचे। वहीं, दूसरी ओर शिवसेना कार्यकर्ता भी वहां विरोध प्रदर्शन के लिए मौजूद थे।
अभिनेत्री कंगना रनोट के मुंबई पहुंचने से पहले बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनोट के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों के साथ कंगना के दफ्तर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इसपर कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधाते हुए कहा कि, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में झारखंड भाजपा ने भी महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई पर जमकर निशाना साधा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस मामले में कहा कि कांग्रेस पार्टी के इशारों पर दिवंगत अभीनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में बॉलीवुड में व्याप्त नेपोटिसम और ड्रग्स सिंडिकेट पर हमला बोलने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार प्रताड़ित कर रही है। बीएमसी द्वारा अभिनेत्री के ऑफिस पर जेसीबी चलाये जाने की कार्रवाई को भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने दुर्भाग्यपूर्ण और बर्बर कार्रवाई बताया। कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस के निर्देशों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल रहें है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी प्रतिभा के बल पर बॉलीवुड में मुकाम स्थापित किया है। कंगना राणावत वैसी लाखों युवा लड़कियों की यूथ आइकन है जो बिन गॉड फादर के ज़िंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती है और उसे हासिल करती है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी वे देश की आवाज़ हैं। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि अभीनेत्री कंगना रनौत स्पष्टवादी हैं। उन्होंने हमेशा से ही अपनी राजनीतिक और सामाजिक विचारधारा का मुखर होकर समाज के सम्मुख प्रकटीकरण किया है। सुशांत सिंह राजपूत के कथित हत्याकांड मामले में भी कंगना ने बॉलीवुड में व्याप्त पितृसत्तात्मक और नेपोटीज़म संस्कृति पर ज़ोरदार हमला बोला था। महाराष्ट्र की सरकार दोषियों को बचाने के लिए CBI की enquiry नहीं चाह रही थी और अब उसकी स्थिति खिसियाती बिल्ली वाली हो गई है। इसके बाद से ही महाराष्ट्र सरकार से जुड़े मंत्री और बड़े अधिकारियों ने कंगना रनौत को निशाने पर लेकर उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य किया है।
बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी ने आगे कहा कि देश एकजुट होकर कंगना रनौत के समर्थन में खड़ी है। झारखंड प्रदेश भाजपा भी महाराष्ट्र सरकार की बर्बर कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए तीव्र भर्त्सना करती है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कांग्रेस के इशारों पर शिवसेना जैसी पार्टी कठपुतली बनी हुई है। कंगना रनौत को प्रताड़ित करने की मंशा से महाराष्ट्र सरकार के इशारों पर अभीनेत्री के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है। भाजपा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते ही कंगना रनौत की ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोज़र चलाया। कंगना राणावत ने अयोध्या व कश्मीरी पंडितों पर हमेशा अपनी स्पष्ट राय दी है जिसे कांग्रेसी पचा नहीं पाते हैं। भाजपा ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के इशारों पर महज़ कंगना के दफ्तर को नहीं तोड़ा बल्कि आदरणीय बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों की भी तिलांजलि दे दी गई है।