नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव डहरिया के प्रति क्षेत्र के लोगों ने जताया आभार
रायपुर, 12 सितम्बर 2020
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया के प्रयासों से आरंग स्थित शासकीय बद्रीप्रसाद लोधी महाविद्यालय में अब डीसीए और पीजीडीसीए का पाठ्यक्रम जल्द शुरू होने जा रहा है। महाविद्यालय में इन पाठ्यक्रमों के लिए 40-40 सीटों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध मंे उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हंै।
ज्ञात हो कि रविशंकर विश्वविद्यालस से संबद्ध इस पाठ्यक्रम के लिए क्षेत्र के विद्यार्थियों को आरंग से बाहर जाना पड़ता था, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं विशेषकर छात्राओं को परेशानी होती थी। लेकिन अब आरंग महाविद्यालय में ही इन पाठ्यक्रमों की शुरूआत के लिए स्वीकृति मिलने से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी। इस उपलब्धि के लिए छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र वासियों ने राज्य सरकार तथा स्थानीय विधायक व मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया के प्रति आभार जताया है।