रायपुर : श्रोता ने देवगुड़ी सुधार कार्य के लिए मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

रायपुर, 13 सितंबर 2020

लोकवाणी की दसवीं कड़ी में दक्षिण बस्तर के श्री सुरेश कर्मा ने गांवों के देवगुड़ी सुधार के कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर को हमारे मूलवासियों की परम्पराओं को जीवित रखने का जो प्रयास किया जा रहा है। इससे सभी ग्रामवासियों ने खुश होकर संकल्प लिया है कि हम अपने गांव को स्वच्छ रखेंगे, गांव के सभी बच्चों को शाला भेजेंगे, शौचालय का उपयोग करेंगे एवं बैगा, गुनिया के पास न जाकर अस्पताल में इलाज कराएंगे। क्षेत्र को कुपोषण मुक्त और एनीमिया मुक्त कराएंगे। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के संकल्प को हम आपके सहयोग से जरूर हासिल करेंगे। श्री कर्मा ने मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उनके लिए क्षेत्र की देवगुड़ी के एप्पल भेजेंगे।

मुख्यमंत्री ने श्री सुरेश कर्मा को धन्यवाद देते हुए उनसे कहा कि वे अपनी देवगुड़ी का एप्पल जरूर भेजें। उसकी मिठास में बस्तर की माटी की महक, संस्कृति की चमक और आस्था की गमक होगी। श्री बघेल ने कहा कि देवगुड़ी का विकास हो, राम वन गमन पथ का विकास हो, माता कौशल्या के मंदिर परिसर का विकास हो। यह सब कुछ हमारी संस्कृति से ही नहीं, बल्कि स्थानीय और क्षेत्रीय विकास से भी जुड़े हुए विषय हैं। इसीलिए हमने चंद्रखुरी में माता कौशल्या मंदिर परिसर व राम वन गमन पथ के विकास का बीड़ा भी उठाया है। भगवान राम हमारी लोक आस्था के केन्द्र में है, इसलिए लोक आस्था में कोरिया जिले से सुकमा जिले तक जो 2,260 किलोमीटर का परिपथ है, वहां के 16 जिलों में 43 स्थानों का विकास किया जाएगा। इससे क्षेत्रीय विकास को बल मिलेगा और आजीविका के नए साधन विकसित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *