रायपुर : ये नए मिजा़ज का शहर है ,ज़रा फासले से मिला करो

   दो गज़ की दूरी रखें 

        कोरोना से बचने के आसान उपाय

रायपुर 13 सितंबर 2020

यूं ही बे -सबब न फिरा करो, कोई शाम घर पे रहा करो।             ये नए मिजा़ज का शहर है ,ज़रा फासले से मिला करो।

हम सबके चहेते शायर बशीर बद्र की यह ग़ज़ल कितनी सटीक ह,ै आज के इस कोरोना के दौर में। कोरोना वायरस से खुद को संक्रमित होने से बचने के अधिकांश उपाय सामान्य और सरल हैं और हम सबको मालूम भी हैं, बशर्तें हम इसे अपनाएं। दूसरों से कम से कम दो गज़ की दूरी से मिलें, हाथ न मिलाए ,अनावश्यक बाहर न निकलें, निकलें तो मुंह और नाक को अच्छे से ढंक कर ही ,भीड़ से बचंे, साबुन/सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें।

यह कहा जाता है कि किसी भी आदत को अपनाने के लिए लगभग तीन हफ्ते लगते हैं। अब तो 6 माह हो गए। अगर अभी भी हम न चेतंे तो चेतना शून्य हो जाएंगे एक दिन। वैज्ञानिक भी यह कह रहे हैं कि मास्क लगाने और भीड़ में न जाकर हम अपने आपको कोरोना वायरस से बचा सकतें हैं। हमारी जिंदगी हमारे ही हाथ है ।

वैसे भी

’ भीड़ में सब लोग अच्छे नही होते

         और अच्छे लोगों की भीड़ नही होती’ ।

कोरोना वाइरस से समझदारी से बचें और अपनों को भी बचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *