नई दिल्ली:बॉलीवुड एक्ट्रेस आज 5 दिन मुंबई में रहकर अपने होमटाउन मनाली के लिए रवाना हो गई हैं. 9 सितंबर को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ मुंबई आई थीं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मुंबई से जाते हुए ट्वीट में बताया कि वो भारी मन से मुंबई से वापस लौट रही हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) Y+ सिक्योरिटी के साथ मनाली से मुंबई आई थीं.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारी मन से मुंबई से वापस जा रही हूं. जिस तरह मुझे इन दिनों परेशान किया गया, मेरे ऊपर अटैक किया गया, मेरे लिए गलत चीजें बोली गईं, मेरा घर तोड़ने की धमकी दी गई और मेरा ऑफिस तोड़ा, सिक्योरिटी को हथियार के साथ मेरे आसपास रहने के लिए कहा गया, कहना होगा कि यह पीओके के बराबर ही था.’