नई दिल्ली:फिल्ममेकर का नाम एक बार फिर यौन उत्पीड़न मामले की वजह से सुर्खियों में है. इस बार मॉडल पाउला (Paula) ने साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद से साजिद को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है कि साजिद पर किसी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इससे पहले साल 2018 में आए #METOO के तहत साजिद पर एक नहीं बल्कि 6 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिनमें से एक थी फेमस मॉडल सिमरन कौर सूरी. सिमरन ने न्यूज नेशन पर बातचीत में कई बड़े खुलासे किए.
सिमरन कौर सूरी अपने साथ हुई घटना के बारे में बात की. सिमरन ने बताया, ‘साजिद खान का अचानक फोन आया, मैं हिम्मतवाला के लिए कास्ट कर रहा हूं, वो सेंडो में थे वर्कआउट कर रहे थे, तुम स्ट्रिप करो, मैं डायरेक्टर हूं तो मेरा हक बनता है मै तुम्हारी पूरी बॉडी देखू, वो पास आए और गले को ऊपर करके बोले अपना क्लीवेज तो दिखा, मैं गुस्से में बोली कि आप छोटे छोटे रोल के लिए ये सब करते हो, साजिद ने कहा नहीं लोग मुझसे जलते है, मैंने कहा शर्म आनी चाहिए आपको ऐसा काम करते हुए. मैं चिल्लाई, वो बोले धीरे बोलो मम्मी हैं अंदर.’
सिमरन कौर सूरी ने आगे बताया कि इसके बाद मैं बाहर निकली, उनका नम्बर डिलीट किया, दूसरे दिन कॉल आया और कहा की तूने मेरा नंबर डिलीट कर दिया ,देखो हम एक दूसरे के साथ काम करना है तो हमें एक दूसरे को जानना बहुत जरूरी है. मैंने दोबारा गाली दी, वो मेरी लास्ट बात थी उनसे, मैंने इंडस्ट्री के कई लोगो से बात की लेकिन लोगों ने कहा तेरी सुनेगा कौन फिर मै चुप हो गई. जब मी टू कैंपेन आया तब मैंने बोला, मैं चाहती थी मैं उसे पब्लिक में थप्पड़ मारूं मुझे इतना गुस्सा था मन में उसके लिए. मैं शॉक हो गई जब उन्होंने मुझे कहा कि कपड़े उतारो, मैंने कई लोगों के मुंह से सुना था वो उनका पैटर्न है.