पंच सरपंच सचिव वार्ड पार्षद रोजगार सहायक कोतवाल उज्ज्वला धारकों को फ्री रीफिल लेने प्रेरित करें : डाकलिया

राजनांदगाँव। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त में मिलने वाले रिफिल को 30 सितंबर के पूर्व भरवाया जाना अनिवार्य है अखिल भारतीय एलपीजी गवर्निंग काउंसिल (नई दिल्ली)के सदस्य नरेंद्र डाकलिया ने बताया कि कोरोना संकट के चलते प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत केंद्र सरकार ने अप्रैल 2020 से जून 2020 तक 3 एलपीजी गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। जिसे बाद में इस सुविधा का लाभ लेने की अवधि सितंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया था । श्री डाकलिया ने समस्त उज्जवला कनेक्शन धारकों से अनुरोध किया है कि वे अपने मिलने वाले फ्री गैस सिलेंडर को 30 सितंबर के पहले अवश्य भरवा लेवे। इसके बाद इन फ्री रिफिल ( सिलेंडर)का लाभ नहीं मिल पाएगा । जिन उपभोक्ताओं के पास 5 किलो वाले छोटे गैस सिलेंडर हैं उन्हें 10 -10दिनों के अंतराल में 8 सिलेंडर फ्री मिलना है वे भी अवश्य रिफिल भरवाये।
इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर कोर ग्रुप (राष्ट्रीय) सदस्य नरेंद्र डाकलिया ने समस्त छत्तीसगढ़ राज्य के उज्जवला कनेक्शन धारकों से केंद्र सरकार की योजना 3 फ्री सिलेंडर का लाभ उठाने की अपील की है तथा गांव के पंच सरपंच सचिवों तथा वार्ड पार्षदों रोजगार सहायक तथा कोटवार से इन उज्जवला धारक उपभोक्ताओं को सिलेंडर लिये जाने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया है ताकि शासन के द्वारा दिए गए राशि का सही सदुपयोग हो सके।
श्री डाकलिया ने बताया कि गाँव गाँव में CSC लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से बुकिंग और डिजिटल पेमेंट कर उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त परिवहन चार्ज के गाँव में टंकी लाकर दी जा रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *