लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां देखें आज के ताजा रेट

देश के अधिकतर शहरों में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने सोमवार को पेट्रोल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे प्रति लीटर तक घटा दिए हैं. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है. दिल्ली और कोलकाता में डीजल 22 पैसे प्रति लीटर, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 24 पैसे प्रति लीटर और 21 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

15 सितंबर को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट

शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर      डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली  81.55  72.56
मुंबई  88.21     79.05
कोलकाता   83.06    76.06
चेन्नई 84.57  77.91
नोएडा  81.95  72.87
लखनऊ   81.72 72.62
चंडीगढ़ 78.46 72.22
पटना   84.13  77.87
रांची   81.11 76.74
बेंगलरु 84.20   76.82

कच्चे तेल में हरे निशान में कारोबार

मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) और ब्रेंट क्रूड (Brent) में हरे निशान में कारोबार दर्ज किया जा रहा है. WTI Crude और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 37.30 डॉलर प्रति बैरल और 39.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. सोमवार को MCX पर कच्चा तेल सितंबर वायदा 2 रुपये की नरमी के साथ 2,741 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *