जया बच्चन पर रवि किशन का पलटवार, कहा- मैंने किसी की थाली में न खाया है न छेद किया

बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का मुद्दा इन दिनों संसद में बड़ी बहस का मुद्दा बना हुआ है, जहां अब वार-पलटवार की राजनीति भी शुरू हो गई है। दरअसल सोमवार को संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ और बीजेपी के गोरखपुर से सांसद रविकिशन शुक्ला ने लोकसभा में ‘बढ़ते ड्रग के काले कारोबार’ को लेकर पटल पर बयान दिया।

बीजेपी के लोकसभा में ये बयान क्या दिया बवाल हो गया है, सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में बिना नाम लिए रविकिशन के बयान की निंदा की और उनपर निशाना साधा।

‘मैंने किसी थाली में नहीं किया छेद’

अब रवि किशन ने जय बच्चन के हमले का जवाब देते हुए कहा कि “मैं जया जी का पूरा सम्मान करता हूँ। शायद उन्होंने मेरा बयान पूरी तरह से नहीं सुना है। जया जी आप भी जानती है और अमिताभ जी भी मुझे जानते हैं हम हमारी इंडस्ट्री को बचाना है। जया जी मैंने खुद के लिए थाली बनाई और उसमें खाया है मैंने किस की थाली में न खाया है ना छेद किया है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा कोई गॉडफादर नहीं है मैं खुद अपने पैरों पर खड़ा हुआ हूँ। मैंने बंद पड़ी भोजपुरी सिनेमा को चालू किया है।  मैं ये कहना चाहता हूँ कि मैंने कभी फ़िल्म इंडस्ट्री को गटर या नाली नहीं कहा। मैं ये चाहता हूँ कि हमारी इंडस्ट्री में आपके बच्चे भी हैं मेरे बच्चे भी काम करेंगे देश के कोने कोने से युवा आएगा उसके लिए माहौल बेहतर बने।”

सरकार करे समर्थन’

दरअसल बीजेपी सांसद के बयान पर पटलवार करते हुए जया बच्चन ने कहा था कि “मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है, ‘जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं।’ गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए”

जया बच्चन ने ये भी कह कि  “बस कुछ ही लोगों की वजह से इंडस्ट्री की छवि धूमिल हो रही है। सरकार को फिल्म उद्योग के साथ खड़ा होना चाहिए। इसे सरकार के समर्थन और संरक्षण की आवश्यकता है जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं मनोरंजन उद्योग में लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काया जा रहा है। इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे नाली कहा है। मैं पूरी तरह से असहमत हूं”

रवि किशन ने संसद में उठाया ड्रग्स का मुद्दा

रविकिशन ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि “नशा आज देश के युवा और फ़िल्म इंडस्ट्री को खोखला बना रहा है। देश के युवा और इंडस्ट्री को यदि बचाना है तो इस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना होगा। रवि किशन ने ये भी कहा कि देश मे नशे का कारोबार सीमा पार से किया जा रहा है। पाकिस्तान और चीन से ड्रग माफिया नेपाल के रास्ते भारत में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *