1.14 करोड बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाने का लक्ष्य
रायपुर, 15 सितम्बर 2020
राज्य में 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक कृमि-मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मितानिन और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण कर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि-मुक्ति की दवा (एल्बेंडाजॉल) समुदाय स्तर पर खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि-मुक्ति कार्यक्रम सितम्बर 2020 में 28 जिलों के कुल 1.14 करोड बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान सरगुजा और सूरजपुर जिले के 3 ब्लॉक-रामानुजगंज, सूरजपुर एवं प्रेमनगर में फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत भी सभी बच्चों को एल्बेण्डाजॉल की दवा का सेवन कराया जावेगा।
एक से दो वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेण्डाजॉल की आधी गोली तथा 3 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एक पूरी गोली दी जायेगी। कोविड-19 संकमण की व्यापकता को देखते हुए स्कूल, आगनबाड़ी और अन्य शैक्षणिक सस्थान का संचालन नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का क्रियान्वयन स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सामुदायिक स्तर पर किया जावेगा।