सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB की टीम तेजी से मामले की जांच कर रही है. एनसीबी (NCB) सूत्रों के मुताबिक एनसीबी ने जया शाह, श्रुति मोदी को समन किया है. उनसे कल पूछताछ हो सकती है. रिया सुशांत ड्रग्स कनेक्शन की तफ्तीश को लेकर इन्हें समन भेजा गया.
बताया जा रहा है कि रिया से पूछताछ में जया शाह और श्रुति मोदी का नाम सामने आया था. ईडी की जांच में भी दोनों का नाम सामने आए थे. रिया की जया शाह के साथ ड्रग्स चैट्स भी ED को मिली थी. श्रुति मोदी रिया की पूर्व मैनेजर हैं. जबकि जया शाह सुशांत, रिया और शौविक की करीबी है.
जया शाह ने ईडी की पूछताछ में भी कबूल किया था कि वो खुद सीबीडी आइल का न केवल सेवन करती थी. बल्कि उन्होंने सुशांत को तनाव से दूर करन के लिए इसे इस्तेमाल करने की सलाह दी थी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल सुबह 10.30 बजे जया शाह, श्रुति मोदी को पूछताछ करने के लिए एनसीबी ने समन किया है.